
खबर सागर
ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकशान
तुंगनाथ घाटी के विभिन्न गांवो मे बीती रात्रि हुई औलावृष्टि से काश्तकारो की गेहूं की फसलो व साग भाजी को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचा है। जिससे काश्तकारो के सन्मुख आजीविका का संकट बन गया है ।
तुंगनाथ घाटी के मक्कू , पावजगपुडा सहित विभिन्न गांवो मे बीती रात भयानक औलावृष्टि होने से ग्रामीणो की खेत – खलिहानो मे खड़ी गेंहू की फसल के साथ विभिन्न प्रकार की साग – भाजी की अंकुरित फसलो को भारी नुकसान पहुंचा है ।
ग्राम पंचायत मक्कू के प्रशासक विजयपाल नेगी ने औलावृष्टि से प्रभावित फसलो का सर्वे कर प्रभावित काश्तकारो को उचित मुआवजा देने की मांग की है ।