उत्तराखंड
कुलपति वाहन अधिग्रहण पर आरटीओ कर्मचारी लोटे बैरग

खबर सागर
चुनावी आचार संहिता के बीच सरकारी वाहन जमा करने के उद्देश्य से पहुंचे । आरटीओ आफिस के कर्मचारियों को एसएसजे यूनिवर्सिटी से बैरंग लौटना पड़ा।
कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट के सरकारी वाहन के अधिग्रहण के लिये पहुंचे कर्मचारियों को विवि प्रशासन ने वाहन सौंपने से इंकार कर दिया।
इस दौरान परिवहन विभाग के कर्मचारियों की विवि प्रशासन से लंबी बातचीत हुई। लेकिन परिवहन विभाग के कर्मचारियों को बैरंग लौटना पड़ा। वाहन अधिग्रहण पर कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने नाराजगी जताई ।
कहा कि संवैधानिक पद पर बैठने के चलते उन्हें कई काम करने होते हैं। उन्होंने कुलपति के सरकारी वाहन के अधिग्रहण को गलत कदम बताया। /