
खबर सागर
थत्यूड 33 केवी में पाचवीं बार घुसा मलबा संपूर्ण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप्प
बरसात का मौसम शुरु होने के बाद भारी बरिश के चलते जौनपुर विकास खण्ड के मुख्यालय थत्यूड मे 33 केवी विद्युत सब स्टेशन में आए दिन मलबा आने से विद्युत आपूर्ति ठप होने के साथ बिजली घर को भारी क्षति व खतरा बना हुआ है।
शुक्रवार रात्रि को जनपद टिहरी के तहत विकास खण्ड थत्यूड़ का 33 केवी उप संस्थान की बात करें तो गत रात्री में भारी बारीश के चलते बिजली घर में भारी मलबा में तब्दील हो गया है। जिससे सैकेंडो गांव बिजली आपूर्ति गूल होने से सर्पूण क्षेत्र के सैकेडों गांव अंधकार में समा गए है।
साथ ही थत्यूड देहरादून चम्बा मसुरी मोटर मार्ग बन्द है। जिस पर जीसीबी आने के बाद मार्ग को खोला गया ।
बता दें कि ऊर्जा निगम का सब स्टेशन) विगत कई वर्षो से वर्षा काल के समय मे बार बार मलबे से क्षतिग्रस्त होने का सिलसिला लगातार जारी है। इस बरसात की बात करें तो तीसरी बार भारी मलबा व पानी से भारी नुकशान होने के साथ आम उपभोक्ता को भारी परेशानी हो रही है।
जब कि स्थानीय जनता व जन प्रतिनिधियों ने विजली घर को अन्य शिष्ट करना ही कार्यरत कर्मचारी व ऊर्जा निगम के हक में होगा ।
इस तरह से बार बार बिजली घर में मलबा घुसना किसी बडी अनहोनी का संकेत भी हो सकता है।