उत्तराखंड
लखवाड़ वांध जल विद्युत परियोजना से प्रभावितों की जन सुनाई 22 को

खबर सागर
300 मेगावाट लखवाड़ वांध जल विद्युत परियोजना की जन सुनवाई को लेकर 22 फरवरी को लोनिवि गेस्ट हाऊस नैनबाग में आयोजित की जाएगी ।
यमुना नदी पर लाखवाड़ बांध परियोजना के निर्माण के चलते शासन प्रशासन द्वारा 22 फरवरी को समय 11 बजे लोक निर्माण विभाग नैनबाग में परिजना से प्रभावितों कास्तकारों की जन समस्याओ का निस्तारण किया जायेगा । जिसमे क्षेत के प्रभावित कास्तकार समय पर जन सुनाई में उपस्थित को पंहुचे ।