
खबर सागर
चुनाव आयोग के दिशा निर्देशन जनपदों पर शत प्रतिशत मतदान को लेकर स्वीप कार्यक्रम के जागरूता लाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है।
आज शुक्रवार को टिहरी जिला निर्वाचन के माध्यम से स्वीप गतिविधियों के तहत एसबीआई, नई टिहरी के तत्वाधान में हनुमान चौक से नई टिहरी तक जन जागरूकता रैली निकाली गई।
जिसमें एसबीआई सहित कई लोगों ने बढ चढ कर प्रतिभा कर आम मतदाताओं से अपने वोट का शत प्रतिशत मतदान में भाग ले ।
और इस लोकत्रंत के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है।
राष्ट् हित में – मतदान करें ।