
खबर सागर
पूर्व सैनिक संगठन ने बांग्लादेश पर हिंदुओं पर अत्याचार की निंदा कार्यवाही की मांग
पिथौरागढ़ पूर्व सैनिक संगठन द्वारा आज पड़ोसी देश बांग्लादेश की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए इस पर कार्रवाई की मांग करते हुए हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और नरसंहार की कड़ी शब्दों पर निंदा की गई।
पूर्व सैनिकों ने कहा की आज भी वही मंजर दिखता है जो 1971 के समय पर पूर्वी पाकिस्तान के तौर पर इस देश की स्थिति रही है।
इसी प्रकार से अत्याचार के बाद भारत पर बड़ी संख्या पर घुसपैठ को लेकर सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया गया था ।
वहीं आज पुनः वही स्थिति देखने को मिल रही है, इस दौरान उन्होंने कहा वहां पर रह रहे हिंदुओं को विशेष तौर से निशाना बनाया जा रहा है ।
जो दुखद और निंदनीय है। ऐसे समय पर संयुक्त राष्ट्र संघ और ह्यूमन राइट्स जैसी बड़ी संस्थाएं भी मुख दर्शन बनी रहना बेहद चिंता जनक है
पूर्व सैनिक संगठन के माध्यम से पूर्व सैनिकों ने कहा कि जल्द से जल्द भारत सरकार इस पर कूटनीतिक और राजनीतिक दबाव बनाते हुए कार्य करें ।
और ऐसे समय पर सैन्य कार्रवाई के लिए भी तत्पर रहने की बात कही गई है ।