चमोली के दूरस्थ 18 किमी पैदल पंगड़ी नाप कर दुमक मतदान केंद् पंहुची

खबर सागर
सीमांत जनपद चमोली में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर आज जनपद की तीन विधानसभा सीटों के 544 पोलिंग बूथों के लिए सभी पोलिंग पार्टियों रवाना हुई l
जबकि बीते दिन 40 पोलिंग पार्टिया रवाना हुई थी l चुनाव को पारदर्शी व शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए 2 हजार 336 मतदान कर्मियों तथा 2 हजार 474 सुरक्षा जवानों की तैनाती की गई है l
जिले व प्रदेश के सबसे दूरस्थ 18 किमी पैदल क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्र डुमक सहित अन्य 39 दूरस्थ मतदान केदो पर सभी पोलिंग पार्टियों सकुशल पहुंच चुकी है l
आज स्पोर्ट्स स्टेडियम और पुलिस मैदान गोपेश्वर से ईवीएम मशीन एवं आवश्यक निर्वाचन सामग्री के साथ 544 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया । जिले में 584 पोलिंग बूथ हैं l
वहीं दूसरी और चुनाव ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान भी किया है l
लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत चुनाव ड्यूटी पर तैनात दूसरी संसदीय क्षेत्र के कार्मिकों को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है। पोस्टल बैलेट के लिए जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के कार्मिकों हेतु स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर और पुलिस मैदान गोपेश्वर में सुविधा केंद्र बनाए गए थे ।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए आज 544 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया l बीते दिन
दूरस्थ क्षेत्र की 40 पार्टियों को रवाना किया गया था l ये सभी पार्टिया सकुशल अपने मतदान केदो में पहुंच चुकी है l