उत्तराखंडराजनीति

थराली में सीएम धामी इस बार पिछले चुनाव के रिकॉर्ड को पछाड़ने में जुटी भाजपा

खबर सागर

सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पौड़ी सीट से लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में चमोली जनपद के दूरस्थ विधानसभा थराली के मुख्य बाजार में रोड शो कर वोट जुटाए तो वहीं थराली के रामलीला मैदान में जनसभा को सम्बोधित कर प्रधानमंत्री मोदी और अपनी सरकार के विकास कार्य गिनाए ।

मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे थराली से इस प्रचार की शुरुआत इसलिए कर रहे हैं क्योंकि विधानसभा चुनाव की शुरुआत भी उन्होंने इसी थराली विधानसभा से की थी और थराली की जनता ने अपार जनसमर्थन देकर भाजपा को वोट दिया था ।
जिसका नतीजा रहा कि चमोली की तीनों विधानसभाओं में थराली विधानसभा पर भाजपा के भूपालराम टम्टा ने 8 हजार वोट से भी अधिक अंतर से कांग्रेस के दिग्गज जीतराम को हराया था जबकि इस सीट पर राजनीतिक विश्लेषक और एग्जिट पोल भी कांटे की टक्कर बता रहा था ।

इस लोकसभा चुनाव में फिर एक बार मुख्यमंत्री धामी मोदी लहर,राम मंदिर,किसान सम्मान,मुफ्त राशन,कश्मीर से धारा 370 हटाने के साथ ही राज्य सरकार द्वारा लागू किए समान नागरिक कानून ,नकल विरोधी कानून और दंगा रोधी कानून को बीजेपी की बड़ी उपलब्धि बताकर भाजपा के लिए विधानसभा चुनाव के इस आठ हजार वोट के अंतर को बढ़ाने की जुगत में हैं ताकि पौड़ी लोकसभा चुनाव में थराली विधानसभा सीट पर ही बीजेपी को एक ऐसी बढ़त मिल सके कि चमोली जनपद से ही बीजेपी की लीड पिछले रिकॉर्ड को पार कर जाए
इसके साथ ही 2022 के विधानसभा चुनाव में कर्णप्रयाग सीट पर भाजपा 6 हजार वोट से जीती थी और बद्रीनाथ सीट पर लगभग 2 हजार के अंतर से हारी थी लेकिन अब बद्रीनाथ से विधानसभा चुनाव जीते विधायक राजेन्द्र भंडारी ने पाला बदल भाजपा का दामन थाम लिया है, तो शायद भाजपा का वोट शेयर कुछ प्रतिशत बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है

पिछले चुनाव के आंकड़ें –

2014 में मोदी लहर में चमोली जनपद की बद्रीनाथ सीट पर भाजपा 10,542 वोट आगे,कर्णप्रयाग सीट पर 11562,और थराली सीट पर 12377 वोट आगे थी कुल मिलाकर 2014 में भाजपा चमोली जनपद से लगभग 34,481 वोट आगे रही ,वहीं 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा बद्रीनाथ सीट पर 17527,कर्णप्रयाग सीट पर 21397 और थराली सीट पर 19717 वोट आगे रही यानी चमोली जनपद से भाजपा कुल 58641 वोट आगे रही
2014 के मुकाबले भाजपा का वोट प्रतिशत चमोली जनपद में बढ़ता ही गया

ऐसे में थराली विधानसभा सीट पर भाजपा की प्रचंड जीत,कर्णप्रयाग विधानसभा पर जीत और बद्रीनाथ सीट पर राजेन्द्र भंडारी के बीजेपी का दामन थामने से भाजपा लोकसभा चुनाव में इस बढ़त को चमोली जनपद से और भी ज्यादा बढ़ाकर 60 हजार वोटो से अधिक की लीड तक पहुंचाने की जुगत में होगी शायद इसलिए चमोली पर भाजपा का फोकस शुरुआती प्रचार से ही दिखाई देने लगा है ।
हालांकि ये बात अलग है कि इस बार जहां कांग्रेस के गणेश गोदियाल भी अपनी मजबूत दावेदारी से कड़ी टक्कर दे रहे हैं वहीं सत्ताधारी भाजपा जनसभाओं में भीड़ जुटाने में खासी सफल नहीं हो पा रही है लेकिन पिछले आंकड़े भाजपा के पक्ष में है ऐसे में देखना होगा कि भाजपा अपने पुराने रिकार्ड को तोड़ कर चमोली जनपद में भाजपा का वोट बढ़ाने में कामयाम हो पाती है ।
या फिर कांग्रेस के गणेश महंगाई ,बेरोजगारी और अंकिता हत्याकांड पर जांच की मांग को लेकर जनता का समर्थन ले पाते हैं ।

बहरहाल थराली से भाजपा विधायक भूपालराम टम्टा आश्वासत हैं की पौड़ी लोकसभा सीट पर भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत रही है और भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के सामने कोई भी प्रत्याशी दूर दूर तक कड़ी टक्कर देता उन्हें नजर नहीं आ रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!