महिला कांग्रेस ने काली पट्टी बांध कर मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

खबर सागर
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मसूरी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जसबीर कौर के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर काली पट्टी बांधकर प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा महिला विरोधी नीति अपनाये जाने को लेकर अपना विरोध दर्ज किया।
महिला कांग्रेस महिलाओं ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर और कार्यकर्ता प्रीति ने कहा कि प्रदेश और देश में महिला सुरक्षित नहीं है केंद्र की भाजपा सरकार महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कर रही है ।
जबकि कांग्रेस शासन में राजीव गांधी के समय पर पूरे देश भर में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले बराबरी का हक चाहिए। महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना चाहिए क्योंकि आज हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के बराबर और उनसे आगे निकलने का काम कर रही है। परंतु देश और प्रदेश की भाजपा सरकार महिलाओं को लेकर गंभीर
नहीं है ।
आज महिलाएं सुरक्षित नहीं है उन्होंने कहा कि लगातार महिलाओं के साथ बलात्कार उत्पीड़न आदि गंभीर मामले बढ़ते जा रहे हैं परंतु भाजपा सरकार महिलाओं को लेकर गंभीर नहीं है।
भाजपा की सरकार द्वारा चलाई जारी योजनाओं का लाभ महिलाओं को धरातल पर नहीं मिल रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अंकिता भंडारी को अभी तक न्याय नहीं मिला है ।
अंकिता भंडारी का परिवार अंकिता को न्याय दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा है ।