
खबर सागर
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की क्षेत्र की गतिविधियों पर बैठक
क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल संगठन को मजबूत करने को लेकर थत्यूड़ में बैठक आयोजित कि गई। जिसमें क्षेत्र कई गतिविधियों पर चर्चा कि गई है।
विकास खण्ड जौनपुर के सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल थत्यूड़ में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल जौनपुर के अध्यक्ष गोतम उनियाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में तमाम बिन्दुओ पर चर्चा करते हुए थान के पास भनस्वाड़ी विद्यालय में बच्चों के मस्तक से तिलक एवं कलवा हटाने का मामला प्रकाश में आया ।
जिसका संज्ञान बजरंग दल घोर निंदा एवं विरोध करते हुए विद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि आगे से कुछ इस प्रकार की हरकत व मामला आने कारवाई के लिए विवश होना पड़ेगा ।
साथ ही विद्यालय प्रशासन और जिला अधिकारी टिहरी को इस प्रकारण पर संज्ञान लेते हुए विद्यालय पर उचित कायवाही की मांग की है।
बैठक में क्षेत्र में लगातार घूम रहे संदिग्ध फेरी वाले एवं विभिन्न प्रकार की सोलर योजनाओं से ग्रामीणों की जमीने हड़पने वाले भू :माफियाओ के खिलाफ भी मोर्चा खोलने पर चर्चा कि गई | साथ ही बीना सत्यापन व विशेष स समदाय व्यक्ति को दुकान व ध्यान देने की जरूरत है।
बैठक में जौनपु के अध्यक्ष गौतम उनियाल, उपाध्यक्ष गणेश सेमवाल, गो रक्षा प्रमुख आशीष रांगड़, रजत शाह, शुभम उनियाल, नवीन, अमन लेखवार, व सयोजक जुबीन चौहान, मुकेश गौड़, लखन बजरंगी विकाश , गौरव शाह, अजय आदि पदाधिकारी धर्म रक्षक उपस्थित थे।



