
खबर सागर
ब्लाक जौनपुर में तीसरे दिन विभिन्न पदो पर 508 नामांकन प्रपत्रो की बिक्री
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे दिन के नामांकन प्रक्रिया जारी रहने के साथ ग्राम वार्ड सदस्य ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचापत वआज से शुरू हो गई है। जिसमें तीसरे दिन बिभिन पदों के लिए 508 नामांकन प्रपत्रो
टिकटों की बिक्री के साथ 67725 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ ।
शुक्रवार तीसरे दिन विकासखंड कार्यालय थत्यूड़ परिसर में भारी संख्या में प्रत्याशीयों की नामांकन के भीड उमड़ पड़ी ।
जब कि नामांकन कल शनिवार 5 जुलाई को अंतिम तिथि है।
जिसमें ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के 349 की बिक्री से 32925 रुपये । प्रधान के 120 टिकट से 2370 l क्षेपं सदस्य 39टिकट से 11100 रुपये सहित 67725 रुपये प्राप्त हुए ।
चुनाव अधिकारी अर्जन सिंह रावत ने बताया कि नामांकन के जांच के लिए सभी प्रत्याशीयों को अलग तिथि दी गई है। और नामांकन की कल 5 को अंतिम तिथि है।