
खबर सागर
रांइका नैनबाग में पुरातन छात्र महासम्मेलन व वार्षिकोत्सव समारोह 21 व 22 दिसम्बर को
शिक्षा के क्षेत्र छात्र छात्रओं में जन जागरुकता लाने को लेकर रांइका नैनबाग में दो दिवसीय पुरातन छात्र महासम्मेलन व वार्षिकोत्सव समारोह 21 व 22 दिसम्बर को आयोजित किया जायेगा । जिसकी तैयारियां विद्यालय स्टर पर तेजी से जा रही है।
सरदार सिंह राजकीय इंटर कालेज नैनबाग में पुरातन छात्र महासम्मेलन व वार्षिकोत्सव को लेकर बडें स्तर पर शिक्षक एसोंसियन द्वारा जोर -शोर से तैयारीयां की जा रही है।
प्रदेश में पहली बार इतना बडा कार्यक्रम विद्यालय के आरभं से लेकर गत वर्ष तक इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त पुरातन छात्र -छात्रों का महासम्मेलन व वार्षिकोत्सव 21 दिसम्बर शनिवार व 22 दिसम्बर रविवार को समारोह आयोजित किया जायेगा ।

मुख्य बात है कि इस विद्यालय से पढ़े पुरातन छात्र कई उच्चे सरकारी पदों पर अपनी सेवा देने के बाद आज सेवानिवृत भी हो चुके है। फिर भी इस कार्यक्रम में अपनी सहमती के साथ पूरी निष्ठा भाव से शिरकत करने के लिए बहुत ही उत्साहित है।
जिसमें सभी पुरातन छात्र – छात्राए कार्यकम को भव्य व सफल बनाने के लिए भरपुर आर्थिक सहयोग कर रहे है।
वही नही विदेशो में नौकरी कर रहे पुरातन छात्र भी 51000 हजार रुo की धनराशि भेज रहे है ।
सरदार सिंह राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. चन्द्रशेखर नौटियाल ने बताया कि विद्यालय आरंभ से लेकर गत वर्ष तक 5826 पुरातन छात्र – छात्राओं को आमंत्रित किया गया है। जिसमें विद्यालय स्तर पर सभी तैयारीया की जा रही है। कार्यक्रम से विद्यालय में अध्ययनरत छात्र – छात्रों के सर्वांगीण विकास के साथ मनोबल व जिज्ञांसा बढेगी ।
शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह पवार व एसएमसी के अध्यक्ष गम्भीर सिंह पंवार ने बताया कि दो दिवसीय पुरातन छात्र छात्राओं का महासम्मेलन एवं वार्षिकोत्सव एक एतिहासिक समारोह होने जा रहा है। जिसमें प्रदेश के शिक्षामंत्री क्षेत्रीय विधायक सहित शिक्षा विभाग के उच्च पदाधिकारीयो को न्यौता भेजा गया है।