
खबर सागर
पहाड़ की लाइफलाइन हल्द्वानी नेशनल हाईवे में क्वारब के पास बना डेंजर जोन
पहाड़ की लाइफलाइन कही जाने वाले अल्मोड़ा हल्द्वानी नेशनल हाईवे में क्वारब के पास बने डेंजर जोन ने यात्रियों की मुसीबत बढ़ा दी है। आज दोपहर क्वारब पुल के पास पहाड़ी से एक बार फिर लैंडस्लाइड हुआ है।
इस दौरान भारी मात्रा में मलबा व पत्थर हाईवे पर गिर गए। जिससे पहाड़ व मैदान का संपर्क टूट चुका है। हाईवे में यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।
प्रशासन ने मलबा हटाने के लिए मौके पर जेसीबी मशीन लगा रखी है।
लेकिन पहाड़ी से रूक रूक मलबा गिरने का सिलसिला जारी है, जिससे राहत कार्यों में भी दिक्कते आ रही है। सड़क खुलने में अभी समय लग सकता है।
प्रशासन ने यात्रियों से हाईवे के सुचारू होने तक वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की है।