
खबर सागर
भारी बारिश के चलते बुढ़केदार-
झाला मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त
बुढ़केदार क्षेत्र में गत रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया ।
वही भारी बारिश से पीएमजीएसई द्वारा कि गई पुनर्निर्माण सड़क को भार क्षति पहुंची है।
मौके पर राजस्व की टीम द्वारा स्थलीय निरक्षण कर क्षति का जायजा लिया जा रहा है।
वहा नदी मे समीप एक पोक्लेन मशीन भी नदी के तेज बाह में बहने से नुक़सान हुआ है।
सबसे जादा क्षति बुढ़केदार से झाला तक सड़क क्षतिग्रस्त होने से आवागमन प्रभावित हुआ है।
इसमें किसी प्रकार की कोई जन हानि,पशु हानि नहीं हुई है।