
खबर सागर
मोदी सरकार के 11 वर्ष सशक्त भारत सुरक्षित भारत का सपना साकार – प्रितम पंवार
– सेवा सुशासन के तहत विकास खण्ड थत्यूड में मोदी सरकार के 11 साल के अवसर पर प्रोफेशनल्स मीट का आयोजन किया गया ।
रविवार को ब्लाक सभागार थत्यूड़ में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रितम सिंह पंवार व गीता रावत ने दीप प्रज्जलित कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार का कार्यकाल 11 वर्ष में सशक्त भारत सुरक्षित भारत का सपना साकार हुआ है । देश में आतंकवाद व नक्सलवाद जैसी ताकतों के प्रति कठोर कार्यवाही के साथ कई अहम निर्यण लिए है।
पंवार ने कहा कि देश के प्रधान मंत्री की हमेशा देश के सर्वांगिण विकार में दूरदर्शी सोच व नितियों को लेकर विश्व के पटल पर एक स्वच्छ छवि उभर कर सामाने आई है। और हर स्तभ पर देश की सुरक्षा की दृष्टी सशक्त सशक्त स्तंभ की तरह खड़े हैं ।
दायित्य धारी राज्य मंत्री गीता रावत ने कहा कि देश के लोक प्रिय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नये भारत के साथ तेजी से उभर रहा है। और आने वाले समय में
सशक्त भारत के रूप में विश्व गुरु की भूमिका निभायेगा ।
कार्यक्रम के समापन से पूर्व गुजरात में हवाई सेवा मृत्यकों पर दो मिनट का मौन रखा गया ।
इस मौके पर प्रितम सिंह विधायक धनोल्टी, गीता रावत देर्जाधारी मंत्री, आशुतोष कोठारी,मंडल अध्यक्ष सुनील थपलियाल, अखवीर पंवार महामंत्री, विनिता रावत कुल वीर रावत, राम प्रकाश भट्, बिरेंन्द्र राणा, पृथ्वी सिंह रावत, ओम प्रकाश भट्,खेमराज भट्, राजेन्द्र कोहली आदि उपस्थित थे ।