
ब्रेकिंग न्यूज – खबर सागर
मा० उच्च न्यायालय, नैनीताल द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अगले आदेशों तक स्थगित
मा० उच्च न्यायालय, नैनीताल के आदेशों के अनुपालन में राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 के अंतर्गत प्रस्तावित नामांकन प्रक्रिया एवं उससे संबंधित अन्य निर्वाचन कार्यवाहियां अगले आदेशों तक स्थगित कर दी गई हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जो भी आदेश जारी किए जाएंगे उस हिसाब से अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारीगण एवं कार्मिक निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूर्णत अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
वहीं चुनाव पर लगी रोक से गांव की सरकार में अपनी दावेदारी की तैयारी कर रहे लोग उदास व हताश नजर आ रहे है।
कई लोगों के द्वारा विभिन्न पदों के लिए टिकट भी खरीद लिए गए थे।
फिलहाल प्रशासन और जनता की नजर आज हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी थी । जिस पर पानी फिर गया ।