
खबर सागर
गणेश महोत्सव का हर्ष उल्लास के साथ गणपति बप्पा मूर्ति विसर्जन
पिछले 5 दिनों से खटीमा नगर में चल रहे गणपति महोत्सव का गणपति बप्पा मूर्ति विसर्जन के साथ भव्य समापन हो गया।खटीमा में 7 सितम्बर से शुरू हुए गणेश महोत्सव का आयोजन सर्राफा एसोसिएशन खटीमा एवं गणेश मित्र मंडल महाराष्ट्र द्वारा पिछले 11 वर्षो से लगातार किया जा रहा है।
गणेश महोत्सव के पांचवें दिवस पर गणपति बप्पा मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम से पहले नगर के विभिन्न मुख्य मार्गो में अबीर, गुलाल ढोल नगाड़ों के साथ नाचते, गाते हुए भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।गणपति बप्पा मोरया अगले वर्ष तू जल्दी आना के जयकारों से पूरा खटीमा नगर गूंजजाएमान रहा ।
खटीमा नगर भ्रमण के पश्चात शोभायात्रा चकरपुर बनबसा होते हुए शारदा बैराज के लिए प्रस्थान किया। जहां गणपति बप्पा की मूर्ति का सैकड़ो भक्तो द्वारा शारदा नदी में विसर्जन किया।
गणेश महोत्सव कार्यक्रम के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए सर्राफा एसोसिएशन के
नीरज रस्तोगी ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से लगातार खटीमा में गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।
इस वर्ष भी पांच दिवसी गणित महोत्सव के आयोजन उपरांत आज खटीमा नगर में भव्य शोभा यात्रा निकालकर गणपति बप्पा मूर्ति का शारदा नदी में विसर्जन किया जाएगा।
वही 12 सितंबर को खटीमा रामलीला ग्राउंड में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।