उत्तराखंडराजनीतिसामाजिक

जिलाधिकारी ने सुनी जनता दरबार में दर्ज 37 शिकायतें

खबर सागर

जिलाधिकारी ने सुनी जनता दरबार में दर्ज 37 शिकायतें

 

जिला सभागार नई टिहरी में जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने जनता दरबार कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना। इस मौके पर 37 आवेदन पत्र दर्ज किए गए, जो पुनर्वास, लोक निर्माण विभाग, राजस्व, खण्ड विकास आदि अन्य विभागों से संबंधित रही।

इस दौरान सीएम हेल्पलाइन और जन समर्पण पोर्टल पर दर्ज लम्बित शिकायतों की समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को समयान्तर्गत शिकायतों का निस्तारण करने तथा जो शिकायतें क्लोज हो गई हैं, उन्हें पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिये गये।

ग्राम पंचायत तुंगोली के ग्रामीण द्वारा अवगत कराया कि ग्राम पंचायत तुंगोली के गांवों में घण्टाकर्ण पम्पिंग पेयजल योजना से पेयजल आपूर्ति की जाती रही है किन्तु पिछले 5-6 माह से ग्राम पंचायत के गांवों में आंशिक रूप से पेयजल आपूर्ति बाधित है, जबकि अन्यत्र गांवों में लगातार आपूर्ति हो रही है जिसपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम चम्बा को स्थिति को जानकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।

किसान सभा उत्तराखण्ड के सधिव जगदीश कुलियाल द्वारा गूलर-सालब-बगवासेरा- घेराधार मोटरमार्ग का निर्माण दो चरणों में 10 किमी तक बन पाया जो अभी पूरा मोटरमार्ग कच्चा है तथा सालब गांव के खेतों तक सड़क पहुँचाने के लिये 300 मीटर निर्माण की और आवश्यकता है की मांग की पर लो०नि०वि० नरेन्द्रनगर को जांच कर आख्या देने के निर्देश निर्देश दिए गए।

ग्राम- खिटबडी, घेराधार, पटटी जाखणीधार निवासी बद्री प्रसाद मिश्र द्वारा बताया गया कि चौंडी से सेमलासू तक सड़क कटान में उनकी 22 नाली जमीन का मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत पर ईई लोनिवि को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। रानीचौरी निवासी विजलदास द्वारा उनके मकान के पीछे चीड़ व बांज के वृक्षों से मकान को खतरा होते की दशा में उक्त वृक्षों को कटवाने की मांग पर एसडीएम टिहरी को मामले को देखकर आवश्यक कार्यवही करवाने के निर्देश दिए गए।

इस मौके पर सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एसडीएम प्रतापनगर (आईएएस प्रशिक्षु) स्नेहिल कुंवर सिंह, सीएमओ श्याम विजय, एसडीएम संदीप कुमार, डीडीओ मो. असलम सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!