
खबर सागर
विकासनगर शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने पुलिस प्रशासन की बैठक ली। बैठक में व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी शामिल हुए।
नगर पालिका के सभागार में आयोजित बैठक में रेहड़ी और फड़वालों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
विधायक ने पुलिस अधिकारियों को यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि रेहडी और फड़ के प्रतिनिधियों ने भी उन्हें अवगत कराया है कि कई बाहरी लोग बाजार में ठेलिया लग रहे हैं। जिस कारण स्थानीय ठेलियों और फड़वालों का अहित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय ठेली और फड़ वालों की सुझावों को शामिल कर ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी, ताकि ट्रैफिक भी बाधित न हो और कारोबार भी प्रभावित न हो।



