
खबर सागर
कुंभ 2027 तैयारी – हरिद्वार में नए घाट, सैकड़ों
पेडों पर चल सकती आरी
हरिद्वार में 2027 के दिव्य–भव्य कुंभ मेले की तैयारियों के बीच एक बड़ा पर्यावरणीय सवाल खड़ा हो गया है। कुंभ मेला क्षेत्र में बनाए जा रहे नए गंगा घाटों के लिए अब सैकड़ों हरे-भरे पेड़ों पर आरी चल सकती है।
गंगनहर पर शंकराचार्य चौक से अमरापुर घाट तक उत्तराखंड सिंचाई विभाग नए घाटों का निर्माण कर रहा है। लेकिन इन घाटों की जद में नहर पटरी पर मौजूद वो पेड़ आ रहे हैं, जिन्हें वर्षों से संरक्षित किया गया था।
अधिकारी मानते हैं कि घाटों के निर्माण में इन पेड़ों को हटाना मजबूरी बन गया है, जबकि कई पर्यावरण प्रेमी इसका जोरदार विरोध कर रहे हैं।
अधिकारियों का कहना है कि कोशिश की जा रही है l
न्यूनतम पेड़ कटें और जहां संभव हो, उनकी ट्रांसलोकेशन यानी सुरक्षित दूसरी जगह शिफ्टिंग भी की जाए। मेला अधिकारी के मुताबिक इस दिशा में उत्तराखंड सिंचाई विभाग काम कर रहा है।



