
खबर सागर
बीबी मोटर मार्ग पर मौसम अनुकूल होने तक डामर कार्य बंद
मरोड़ ऐन्दी बनचोरा मोटर में बेमौसम में घाटिया सामग्री का प्रयोग के चलते घाटिया डामरीकरण ठेकेदार की मनमानी से किया जा रहा है । जिस पर अधिशासी अभियन्ता ने मौके पर निरक्षण कर घाटिया डामर को पुनः ठीक कर आगामी मौसम के अनुकूल तक डमर कार्य बंद करने के निर्देश ठेकेदार को दिए है।
बता दें कि लोनिवि की उदासीनता व
ठेकेदार की मनमानी व दादागिरी के चलते बीवी मोटर मार्ग पर बेमौसम घटिया सामग्री व घटिया डामरीकरण किया जा रहा है।
जब कि डमर कार्य में मौके पर अवर अभियन्ता के हस्तक्षेप के बाद भी ठेकेदार सुनने को तैयार नही है।
स्थानीय जनप्रतिनिघि व आम जनता कड़ा विरोध करने पर मौके पर अधिशासी अभियन्ता व अवर अभियन्ता ने किए गए डामर को ठीक करा कर डामर का कार्य मौसम अनुकूल तक बंद करने के निर्देश ठेकेदार को दिए ।
वही लोनिवि विभाग अपने विकास कार्यो को बेमोसम में ही तारगेट को अमलीजाम के चलते पूर करने पर बेताप है। और ठेकेदार द्वारा डामर में घटिया सामग्री इस्तेमाल किए जाने पर डमर बिछाने के बाद जगह – जगह से उखड़ गया ।
जब कि इससे पूर्व भी इसी ठेकेदार द्वारा नैनबाग क्षेत्र में घटिया डामरीकरण करने के कई मामले प्रकाश में आए है । जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को खस्ताहाल सडक से गुजरन पड़ता है। जिस पर क्षेत्र की जनता ने ऐसे भ्रष्टाचारी ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट के साथ प्रतिबंध किए जाने की मांग की है ।
अधिशासी अभियन्ता राजेंद्र टमटा ने बताया कि खराब डामर कार्य को दुरुस्थ कर आगे डमर का कार्य मौसम अनुकूल होने तक ठेकेदार को बंद करने के निर्देश है।



