
खबर सागर
डिंग्री कालेंज में रोहन व चांदनी बने ओवरऑल चैंपियन
संवाद सूत्र, नैनबाग – राजकीय महाविद्यालय थत्यूड में आयोजित दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हुआ । जिसमें रोहन व चांदनी बने ओवरऑल चैंपियन रहे ।
शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय थत्यूड में दुसरे दिन की खेल प्रतियोगिता में इंडोर गेम् का आयोजन में योग, कैरम, शतरंज, भारोत्तोलन, रस्सी कूद, टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिसमें कैरम प्रतियोगित में बालक वर्ग में योगेश पंवार प्रथम, आरुष द्वितीय, आयुष चमोली तृतीय स्थान पर रहे, बालिका वर्ग में श्वेता प्रथम, शीतल द्वितीय, और प्रतीक्षा तृतीय रही । भारोत्तोलन में चांदनी प्रथम, प्रतीक्षा द्वितीय, और शिविका तृतीय व बालक वर्ग में तरूण प्रथम, आयुष चमोली द्वितीय, आयुष पंवार तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
शतरंज में बालिका वर्ग में स्वाति प्रथम, वंशिका द्वितीय, और बालक वर्ग में आरुष प्रथम, तरूण द्वितीय, आशीष तृतीय रहे । योग में आकृति प्रथम सानिया द्वितीय और चांदनी तृतीय रही, रस्सी कूद में छात्राओं में श्वेता प्रथम, आकृति द्वितीय, और वंशिका तृतीय रही, छात्रों मे आशीष प्रथम, तरुण द्वितीय, योगेश तृतीय रहे ।
सामपान पर प्रभारी प्राचार्य प्रो0 विजेंद्र लिंगवाल ने सफल आयोजन पर क्रीड़ा समिति व खेल प्रमियों का आभार व्यक्त करते हुए विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत प्रदान किया।
इस मौके पर क्रीड़ा प्रभारी डॉo संगीता सिदोला,डॉ0 चंदा थपलियाल नौटियाल, डॉ0 नीलम प्रहरी, डॉ0 संगीता खड़वाल, डॉ0 उर्वशी पंवार, डॉ0 शीला बिष्ट, डॉ0 करुणा मिश्र जोशी, डॉ0भारती नौटियाल, दीपक प्रियदर्शी, युद्धवीर शूरवीर दिनेश ममगई महावीर सुभाष गोपाल सतपाल निर्मला रुक्मिणी आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।



