
खबर सागर
400मी.दौड़ बालक में रॉबिन रावत व बालिका में अंजू रही अब्बल
राजकीय महाविद्यालय थत्यूड में दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें 400मी. दौड़ बालक में रॉबिन रावत व बालिका में अंजू अब्बल रही ।
गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय थत्यूड में आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख मुख्य अतिथि ममता रावत जिपं सदस्य व प्राचार्य विजेंद्र लिंगवाल आदि ने दीप प्रज्जलित कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया ।
क्रीड़ा प्रभारी डॉ0 संगीता सिदोला ने खेल कार्यक्रम की संक्षिप्त रुपरेखा बताते हुए पहले दिन के खेलों में 100 मी. 200 मी. 400 मीटर रेस, गोला फेंक, चक्का फेंक, ऊंची कूद, लम्बी कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
प्रतियोगिता में 100मी.दौड़ में बालक वर्ग में कार्तिक प्रथम, तरूण द्वितीय, दीवाय तृतीय रही । बालिका वर्ग में चांदनी प्रथम, संजना द्वितीय, व शिवानी तृतीय । 200मी. दौड़ में बालिका वर्ग में चांदनी प्रथम, संजना द्वितीय, सोनम तृतीय। बालक वर्ग में रोहन रावत प्रथम, रॉबिन द्वितीय, दिवाय तृतीय रही ।
400मी. दौड़ में बालक वर्ग में रॉबिन रावत प्रथम, रोहन रावत द्वितीय, विनीत तृतीय। बालिका वर्ग में अंजू प्रथम, श्वेता द्वितीय, शिवानी तृतीय, गोला फेंक में बालिकाओं में सोनम प्रथम, आंचल द्वितीय और नंदिनी तृतीय । बालक वर्ग में रोहन प्रथम, तरुण द्वितीय, कार्तिक तृतीय, लंबी कूद छात्रा वर्ग में चांदनी प्रथम सोनम द्वितीय संजना तृतीय। छात्रों में रोहन रावत प्रथम कार्तिक द्वितीय, तरुण तृतीय, ऊंची कूद छात्रा वर्ग में प्रथम, आंचल द्वितीय, संजना तृतीय । भाला फेंक प्रतियोगिता छात्र वर्ग में रोहन प्रथम, तरूण द्वितीय और युवराज तृतीय रहे।
कार्यक्रम में इसी कालेंज की पुरातन छात्रा ममता रावत जिपं सदस्य का जिला पंचायत सदस्य का भव्य स्वागत किया गया ।
इस मौके पर वीजना देवी ग्राम प्रधान, अकबीर सिंह पंवार,व्यापार मण्डल अध्यक्ष, विक्रम सिंह,सह क्रीड़ा अधिकारी डॉ0रवि चंद्र, डॉ0संगीता खड़वाल, रोवर प्रभारी डॉ0 अखिल गुप्ता, रेंजर प्रभारी डॉ0 नीलम प्रहरी, मुख्य अनुशासक डॉ0 संदीप कश्यप, डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 शीला बिष्ट, डॉ0 भारती नौटियाल, डॉ0 बिट्टू सिंह,डॉ0 उर्वशी पंवार, श्री दीपक प्रियदर्शी शूरवीर महावीर सुभाष गोपाल सतपाल निर्मला रुक्मिणी राकेश पैन्यूली दिनेश ममगई आदि छात्र छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
फोटो – महाविद्यालय थत्यूड में विजय प्रतिभागियों को पुस्कार प्रदान करते ।



