
खबर सागर
मां गौरी माई मंदिर गौरीकुंड के कपाट शीतकाल के लिए बंद
केदारनाथ यात्रा के प्रमुख पड़ाव गौरीकुंड में स्थित मां गौरी माई के कपाट आज विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आचार्य गणों एवं हक हकूक धारियों की उपस्थिति में शीतकाल के लिए बंद किए गए।
प्रातः माता के मंदिर में मंदिर पुजारी एवं आचार्य गणों द्वारा विशेष पूजा की गई जिसके पश्चात माता की भोग मूर्तियों को कंडी में रखा गया। उसके बाद ठीक आठ बजे माता की मूर्तियों को प्रस्थान कर शीतकालीन स्थल गौरी माई मंदिर गौरी गांव के लिए रवाना किया गया।
पूर्व परम्परा अनुसार केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने से पूर्व माता के मंदिर के कपाट बंद किए जाते हैं। इसी परम्परा का आज भी ग्रामीण निर्वहन कर रहे हैं। अब माता की छ माह पूजाएं गौरी गांव स्थित मंदिर में की जाएगी।



