
खबर सागर
पुरानी पेंशन बहाली की पर संयुक्त मोर्चा ने निकाला मशाल जलूस
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा लगातार संघर्षरत है। आज कर्मचारियों व शिक्षकों ने काला दिवस मनाते हुए पौड़ी मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाला।
मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जयदीप रावत ने कहा कि अब कर्मचारी पुरानी पेंशन से कम किसी विकल्प पर तैयार नहीं हैं।
महासचिव सीताराम पोखरियाल ने बताया कि नई पेंशन व्यवस्था में रिटायर कर्मचारियों को महज़ 1-2 हज़ार रुपये मिल रहे हैं, जिससे उनका बुढ़ापा संकटमय हो गया है।
जनपद अध्यक्ष भवान सिंह नेगी ने सवाल उठाया कि एक दिन का विधायक या सांसद भी पुरानी पेंशन लेता है, लेकिन वर्षों सेवा देने वाले कर्मचारी व शिक्षक क्यों वंचित रहें? महिला प्रभारी रनिता प्रसाद विश्वकर्मा ने कहा कि यह आंदोलन केवल कर्मचारियों का नहीं, बल्कि समाज के सुरक्षित भविष्य का प्रतीक है।
कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि OPS बहाल न हुई तो आंदोलन संसद तक पहुँचेगा और ‘राष्ट्रीय पेंशन सत्याग्रह’ के रूप में बड़े जनांदोलन का रूप लेगा।



