
खबर सागर
आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान
भारी मात्रा में बरामद,अवैध कच्ची शराब निर्माण की भट्टियों को भी किया ध्वस्त
प्रदेश भर में आबकारी आयुक्त के निर्देश में अवैध शराब निर्माण,अवैध बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र खटीमा को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
सहायक आबकारी आयुक्त प्रतिमन कन्याल के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक लालू राम व आबकारी टीम के खटीमा के यूपी सीमा से लगे रघुलिया क्षेत्र में छापेमार अभियान चलाया गया।इस अभियान के तहत आबकारी टीम ने एक मोटरसाइकिल व रबर ट्यूब में 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की है।इसके अलावा एक अन्य मामले में 40 पाउचों लगभग 20लीटर कच्ची शराब बरामद कर एक अभियुक्त पर धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
जबकि आबकारी टीम के द्वारा खटीमा के बंगनवा जंगल में दो अवैध कच्ची शराब निर्माण की भट्टियों को ध्वस्त कर लगभग 5 हजार लीटर लहन नष्ट किया गया।कार्यवाही के दौरान 310 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की गई।इस दौरान मीडिया से रूबरू हो सहायक आबकारी आयुक्त प्रतिमन कन्याल ने बताया की प्रदेश की आबकारी आयुक्त अनुधारा पाल द्वारा बीते दस सितंबर को आदेश जारी कर प्रदेश के चार जिले चिन्हित कर आबकारी अधिकारियों को अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए ।
उन्ही निर्देशों के क्रम में उधम सिंह नगर जनपद की जिम्मेदारी संयुक्त आबकारी आयुक्त के के कांडपाल व उन्हे दी गई।पूरे जिले में आबकारी टीम उनके नेतृत्व में लगातार छापेमार अभियान चला अवैध कच्ची शराब निर्माण अवैध बिक्री को लेकर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है।
जिसमें खटीमा क्षेत्र में भी उनके नेतृत्व में अवैध कच्ची शराब निर्माण,अवैध बिक्री को लेकर खटीमा के यूपी सीमा से लगे रघुलिया,बनगवा ग्रामीण इलाको में घरों में छापेमार अभियान में भारी मात्रा में अवैध कच्ची जहरीली शराब बरामद की गई है।
अवैध शराब की भट्टियों को ध्वस्त कर हजारों लीटर लहन भी नष्ट किया गया है।
आबकारी अधिनियम के तहत उक्त मामले में कार्यवाही की गई है।आबकारी विभाग द्वारा लगातार पूरे जिले में उक्त कार्यवाही की जा रही है,अवैध कच्ची शराब निर्माण अवैध शराब बिक्री को हरगिज भी नही होने दिया जाएगा।
आबकारी विभाग की उक्त कार्यवाही के दौरान सहायक आबकारी आयुक्त प्रतिमन सिंह कन्याल,आबकारी निरीक्षक लालू राम,उप निरीक्षक जगदीश कुमार,आबकारी सिपाही नितेश भारद्वाज,दीपक चंद्र,पंकज जोशी शामिल रहे।