
खबर सागर
नैनबाग बाजार बंदी के दौरान में आवश्यक सेवा मुसारीयों को पीने का पानी नही हुआ नसीब
– मुख्य बाजार नैनबाग माह की 30 तारीक को बाजार बंद होता रहता है, लेकिन इस बार सभी होटल, डेरी, चाय स्टाल पूर्ण रूप से बंद होने आम मुसाफिरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । जिस पर नैनवाग तहसीलदार के हस्तक्षेप के बाद भी आवश्यक सेवा नही खुले ।
दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थित मुख्य नैनबाग में व्यापार मंडल की घोर लापरवाही के चलते पहली बार सभी होटल, चाय स्टाल , फल व डेरी ,अखबार की दुकाने बंद किए जाने पर विकास नगर , देहरादून व गांव एवं अन्य जगह से आने वाले मुसाफिरो को बहुत ही परेशानीयों का सामना करना पडा ।
जिसमे देहरादन , विकास नगर व अन्य गांव से आए मुसाफिरों को पीने का पानी खाना व चाय तक न मिलने से खासी दिक्कतें होने पर भारी आक्रोश था ।
वही होटल ,चाय सब्जी व डेरी से जुड़े दुकानदारों ने बताया कि हर माह की 30 तारीक को बाजार बंद रहता है।
जिसमें इस सभी नियमों को ताक में रखकर पहली बार खाने के होटल चाय व आवश्यक सेवा बंद होने का पूर जोर विरोध किया है ।
जिसका खामियाजा मुसाफिरों को भुकतना पड़ रहा है।
साथ ही आस पास गांव के लोगो वाजार पंहुचने पर व्यापार मंडल द्वारा आवश्यक सेवा बंद किए जाने पर कड़ी निंदा की है।
वही नैनबाग तहसीलदार गिरीश पोखरियाल ने संज्ञान लेते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से खाने के होटल व चाय के स्टाल खोलने के निर्देश के बाद भी आवश्यक सेवा नही खुले । जिनमें प्रशासन भी नकाम साबित हुआ ।