
खबर सागर
नैनबाग तहसील दिवस में 16 शिकायते दर्ज
क्षेत्र की जन समस्याओं व आपदा के तहत लोगों की राहत पहुंचने को लेकर तहसील नैनबाग में तहसील दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें 16 शिकायतें दर्ज हुई ।
मंगलवार को तहसील में निशांत काम्बोज तहसीलदार की अध्यकता तहसील दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र से आयोजन प्रतिनिधियों व आम जनता ने तहसील दिवस की सूचना देने व संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित न होने पर समस्याओं का समाधान न होने पर भी नाराजी जताई।
इसके अलाव क्षेत्र में आई आपदा पैदल सर्पक मार्ग, सिंचाई गूल,सड़क की नालियां आदि समस्याओं की शिकायत दर्ज की है।
इस मौके पर राम दयाल शाह जिला पंचायत सदस्य, प्रधान सुरेश कैन्तुरा,प्रधान सुनील सेमवाल, हरदेव सिंह, गम्भीर सिंह रावत, प्रधान नरेन्द्र सिंह,विक्रम सिंह कैंन्तुरा, अनिल सिंह, सरदार हनुमंती, रमेश सेमवाल शूरवीर सिंह आदि उपस्थित थे ।