
खबर सागर
कैम्टी वाईपास मोटर मार्ग में पर्यटकों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त पांच घायल
दिल्ली से कैम्पटी फॉल घूमने आए पर्यटको का वाहन कैम्टी बाईपास मोटर में कार अनियंत्रण होने से खाई गिर गई । कार में सवार पॉच पर्यटक घायल होने पर 108 एम्बुलैंस से राजकीय चिकित्सालय मसूरी उपचार ले गए ।
सोमवार को लगभग 13.30 पर्यटक स्थल कैम्टी बाइ पास मोटर में कार संख्या
DL 10 CJ 7457, (इको स्पोर्ट्स) कार अचानक मोड पर अनियंत्रण होने पर लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गयी थी । जिसमें पांच लोग सवार में
चालक पार्थ सिंह कार चला रहे थे ।
घटना की जानकारी थाना कैम्टी को मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक फोर्समय आपदा राहत बचाव उपकरणों के साथ दुर्घटनास्थल पर बचाव व राहत कर सभी घायलों को रेस्क्यू किया गया । सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय मसूरी उपचार को भेजा गया ।
घायलो में कार चालक पार्थ सिंह पुत्र कुलवेन्द्र सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी जैसमीन रोड़, उतमनगर नई दिल्ली ।
सुभाष कुमार पुत्र राघवेन्द्र महतो उम्र 29 वर्ष निवासी प्लाट न0- 15 हरिजन कॉलोनी, उत्तमनगर नई दिल्ली ।
बिट्टू कुमार सिंह पुत्र कैलाश उम्र 28 वर्ष निवासी गोपाल गंज बिहार ।
आकाश सिंह पुत्र स्व0 बिरेश सिंह उम्र 32 निवासी ए-1803, सुन्दमनगर, सूरत गुजरात ।
विकास शर्मा पुत्र रमेशचन्द्र शर्मा निवासी मौहल्ला सराय किशन चन्द थाना डिबई जिला बुलन्दशहर उ0प्र0 सवार थे ।
मंसूरी में प्राथमिक उपचार के बाद घायल पार्थ सिंह, बिट्टू कुमार व विकास शर्मा को हायर सेण्टर देहरादून रेफर किया गया है।
कैम्टी थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि कैम्टी वाई पास मार्ग पर एक पर्यटकों की कार खाई में गिरने से पांच लोग सवार थे,सभी को उपचार के लिए मंसूरी भेजा गया । दुर्घटना स्थल पर स्थित मोड़ पर अचानक से अनियत्रिंत होकर खाई में गिरकर दुर्घटना घटित होना प्रकाश में आया है।