
खबर सागर
देवन व घन्सी में जागडा पर्व 17 सितम्बर को होगा आयोजित
असोंज की संक्राती को ग्राम देवन व घन्सी में नागदेवता का जागड़ा पर्व आयोजित किया जाएगा । जिसकी तैयारियां ग्रामीणों द्वारा की जा रही है।
नैनवाग के तहत पट्टी लालूर के ग्राम देवन व घन्सी हर वर्ष की भांती इस बार भी नाग देवता का जागड़ा पर्व आगामी 16 सितंबर को नाग देवता की पालकी पूरे हर्ष उल्लास के साथ मंदिर से बाहर आएगी।
और 17 तारीख को जागड़ा पर्व पर धूमधाम से मनाया जाएगा, वहीं 18 को देव पालगी दर्शन के बाद मंदिर में विराजमान हो जायेगी ।
ग्राम देवन के क्षेत्र पंचायत सदस्य विपिन पंवार ने बताया कि 17 सितम्बर को जागड़ा पर्व ग्राम देवन व घन्सी में मनाया जायेगा । जिसकी सभी तैयारीयां ग्रामणों द्वारा कि जा रही है।