होमस्टे योजना में कमरों की संख्या को बढ़ाकर 6 से 12 कि जाए – महाराज

खबर सागर
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटन विभाग के अफसर को होमस्टे को और बढ़ावा दिए जाने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि होमस्टे योजना में कमरों की संख्या को बढ़ाकर 6 से 12 किया जाए जिससे होमस्टेट कारोबार को बढ़ावा दिया जा सके ।
उन्होने स्थानीय स्तर पर ही लोगों के लिए रोजगार के अवसर पर बढ़ाए जाने पर भी उन्होंने जोड़ दिया आगे ।
होमस्टे के साथ ही साथ अब उत्तराखंड में एक नई कॉन्सेप्ट भी लाना चाहिए ‘
जिसे उन्होंने स्लीपिंग अंडर द स्काई नाम दिया जिसके अंतर्गत पहाड़ों के सिर्फ जोन में जहां पर जंगली जानवर का आवागमन ना होता हो वहां पर बाहर में ही पर्यटकों के लिए सोने की व्यवस्था की जाएगी ।
ताकि जब पर्यटक सुबह उठे तो उन्हें पहाड़ों का सुंदर दृश्य नजर आए वहीं उन्होंने कहा कि पर्यटकों को खाने की भी वहां पर व्यवस्था की जाएगी जिसमें उन्हें स्थानीय खाना परोसा जाएगा।