
खबर सागर
नैनबाग के ग्राम भटवाडी में तीन लोगों पर ततैया का हमला
ग्राम पंचायत भटवाड़ी में अपने मवेशियों के साथ चरा पत्ती काटने गये थे । कि अचानक ततैयों ने तीन लोगो पर हमला कर बुरी तरह काटकर घायल कर दिया । जिस पर पीडीतो ने मुआवाजा की मांग की है।
तहसील नैनबाग के ग्राम भटवाडी निवासी खुदसारी नामें तोक में बजी शाह,समीर दास व जगदीश शाह अपने मवेशियों को जंगल चुंगन को गए । वही चारा पत्ती काटते वक्त अचानक ततैया
ने हमला कर दिया ।
जिसमें तीन को ततैया ने काटकर भाग पर भी ततैया पीछ पड़ गए और बुरी तरह से काट कर घायल किया कर दिया । गांव किसी तरह से पंहुच कर घरेलू उपचार किया गया ।
ग्राम प्रधान सुनील सेमवाल ने बताया कि तीनों काफी मात्रा में कट दिया है। जिस पर जिलाधिकारी से पीडितों लोगो को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।