
खबर सागर
हरिद्वार कावड़ मेला सकुशल संपन्न होने पर जिलाधिकारी एसएसपी ने किया जलाभिषेक
धर्मनगरी हरिद्वार में चल रहा कावड़ मेला आज सकुशल संपन्न हुआ । जिस पर हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल और एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने गंगा पूजन कर हरकी पौड़ी से गंगाजल लेकर हरिद्वार स्थित कनखल के दक्ष प्रजापति मंदिर में जलाभिषेक किया।
इस दौरान प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि मेला सकुशल संपन्न करने के लिए प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने समन्वय से काम किया और मेला सभी लोगों के सहयोग से विशेष कर पुलिस एवं प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोगों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से निर्विघ्न संपन्न हो गया उन्होंने कहा कि लगभग 4 करोड़ 25 लाख कावड़िये ने इस बार कावड़ मेले में आए और जल भरकर रवाना हुए
कहा आज का दिन बहुत ही पवित्र दिन है इसलिए वह गंगा पूजन एवं जलाभिषेक कर रहे हैं उन्होंने कहा कि जितने भी शिव भक्त कावड़िया हरिद्वार से जल लेकर रवाना है हुए हैं ।
उन्होंने मां गंगा से प्रार्थना किया कि हैं की सबकी मनोकामना पूर्ण हो।
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि मेला सकुशल संपन्न होने में पुलिस फोर्स ने दिन रात काम किया और 15 दिनों तक चले इस कांवड़ मेले में भारी भीड़ के बावजूद जाम की स्थिति नहीं पैदा हुई।
उन्होंने इसके लिए प्रशासन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं पुलिस के आला अधिकारियों का धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक द्वारा उन्हें पर्याप्त पुलिस फोर्स उपलब्ध कराई गई l
मेला सकुशल संपन्न कराने में लगी लगे सभी पुलिसकर्मियों एवं सामाजिक संस्थाओं स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन का उन्होंने आभार व्यक्त किया और ईश्वर से प्रार्थना की की यहां जल लेने आए सभी का कांवड़ियों की मनोकामना पूर्ण हो ।