
खबर सागर
गढ़वाल कमिश्नर ने निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य कार्यालय का औचक निरीक्षण
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने आज पौड़ी स्थित निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने हाजिरी रजिस्टर की जांच की, जिसमें पाया गया कि कई अधिकारी और कर्मचारी एक माह से अधिक समय से कार्यालय में अनुपस्थित चल रहे हैं।
जानकारी लेने पर यह भी सामने आया कि संबंधित अधिकारी ने देहरादून में कैंप कार्यालय बना रखा है और वहीं से कार्य कर रहे हैं।
इस पर गढ़वाल कमिश्नर ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त की और संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी किए।