
खबर सागर
मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने गुरुवार को रौशनाबाद स्थित जिला कलेक्टर नामांकन स्थल पर पहुंचकर नामांकन किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मजबूत विपक्ष होना बहुत जरूरी है।
भाजपा द्वारा बाहरी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी बनाए जाने पर काजी निजामुद्दीन ने हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा अपने स्थानीय कार्यकर्ताओं को केवल दरी और कुर्सी उठाने तक सीमित रखना चाहती है ।
और इसीलिए बाहर से प्रत्याशी लाकर मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में उतारा गया है।
उन्होंने कहा कांग्रेस मंगलौर विधानसभा में विकास की गंगा बहाएगी।