
खबर सागर
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने धर्मशाला का लोकार्पण किया
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का अल्मोड़ा दौरा रद्द हो गया। अल्मोड़ा दौरे में उन्होंने नन्दा देवी मेला और मुंशी हरि प्रसाद टम्टा धर्मशाला का उद्घाटन करना था। उनकी जगह केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने धर्मशाला का लोकार्पण किया।
माल रोड पर स्थित धर्मशाला को वर्ष 1991 में स्थापित किया गया था, लेकिन जर्जर होने के कारण बाद में इसे ध्वस्त कर दिया गया था।
लंबे समय तक बजट न होने के कारण पुनर्निर्माण रुका हुआ था। अब 70 लाख रुपये से अधिक लागत से इसे पहाड़ी शैली में तैयार किया गया है।
नए धर्मशाला में बेहद कम शुल्क में मुसाफिरो को विश्राम करने की सुविधा मिलेगी ।