
खबर सागर
चार धाम यात्रा अपने पहले चरण में श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर इस वर्ष रिकार्ड श्रद्धालुओं की भीड पहुंच रहे हैं । जिसके चलते आस्था का सैलाब चारों ओर नजर आ रहा है।
बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों के धाम पहुंचने से राजमार्ग पर घंटो जाम की स्थिति बन रही है।
जिस से तीर्थ यात्रियों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।
वहीं यात्रा प्रारम्भ होते ही विद्युत, पेयजल, संचार सहित अन्य मूलभूत आवश्यकताएं चरमरा गई हैं।
केदारघाटी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी ने बताया कि विगत कई वर्षों से एसोसिएशन यात्रा पड़ाव फाटा, रामपुर में वाहनों हेतु पार्किंग व्यवस्था की मांग कर रहा है ।
तथा पंजीकरण स्कैनर काउंटर की संख्या बढ़ाई जाए एवं अन्यत्र स्थानों से ही तीर्थ यात्री सभी जरूरी यात्रा सम्बन्धी जांच करवाकर सोनप्रयाग पहुंचे।
उन्होंने कहा कि घंटो यात्रियों को सड़क पर जंगलों में रोक जा रहा है। अव्यवस्थाएँ साफ नजर आ रही हैं।