
खबर सागर
खटीमा महाविद्यालय में युवा संसद कार्यक्रम व प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में उत्तराखंड शासन के आदेश व उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश के क्रम में युवा संसद कार्यक्रम व प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गुरिंदर सिंह,नोडल प्रभारी,के एन जोशी डॉ रेखा देव द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा पर दीप प्रवज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के स्नातक व परस्नातक के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
जिसमे छात्र छात्राओं द्वारा लोकसभा की कार्यवाही का मंचन हेतु लोकसभा अध्यक्ष,नेता प्रतिपक्ष,प्रधानमंत्री मंत्री गण सांसद बन संसद सदस्य बन सत्र की कार्यवाही को आयोजित किया।इससे पूर्व सभी ने संसद सत्र हेतु अपने अपने पदों की शपथ ली। साथ ही लोकसभा की कार्रवाई का बेहतरीन मंचन किया। युवा संसद कार्यक्रम में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रस्तुत भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रशांत जोशी द्वारा जहां किया गया वही उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को लोकसभा की कार्रवाई व लोकतांत्रिक प्रणाली के ज्ञान हेतु युवा संसद कार्यक्रम व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
इसी के तहत महाविद्यालय खटीमा में शासन के आदेश व उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर युवा संसद कार्यक्रम का बेहतरीन आयोजन किया गया।
जिसमे प्राचार्य के मार्गदर्शन में युवा संसद कार्यक्रम को आयोजित कर लोकतंत्र में संसदीय कार्य प्रणाली से इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा छात्र छात्राओं को रूबरू कराया गया।