
खबर सागर
पर्यटन नगरी रानीखेत में वायरल ऑडियो प्रकरण पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के आक्रोश जताया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि विधायक के कथित ऑडियो ने सरकार के जीरो टॉलरेंस के दावों की पोल खोल दी है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक रानीखेत में एकत्रित प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बातें करती है।
लेकिन उनके ही दल के विधायक के कथित वायरल ऑडियो ने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया है।
कहा कि वायरल ऑडियो में मंत्री पद पाने के लिए लाखों रुपये दिए जाने की बातें सामने आई हैं।
घटना की कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निंदा की।
इस मौके पर कुलदीप कुमार, रचना रावत, नेहा साह माहरा, कंचन आर्या, गोपाल सिंह देव, अगस्त लाल साह, विश्व विजय सिंह, पंकज गुरुरानी, हेमंत रौतेला, कमलेश बोरा, दीप उपाध्याय, त्रिलोक आर्या, संजय आर्या, गोपाल राम आदि लोग मौजूद थे।