उत्तराखंडमनोरंजन

शिव पार्वती नृत्य व पौराणिक जागरो के साथ पांच दिवसीय वैसाखी मेला संपन

खबर सागर

मदमहेश्वर घाटी के रासी गाँव में पांच दिनों तक चलने वाला वैशाखी मेला शिव पार्वती नृत्य व पौराणिक जागरो के गायन के साथ समपन्न हो गया है ।

पांच दिनों तक चलने वाले वैशाखी मेले में अनेक धार्मिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक परम्पराओं का निर्वहन किया जाता है ।

पांच दिवसीय वैशाखी मेले में सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रतिभाग कर पुण्य अर्जित किया तथा रासी गाँव का वातावरण पांच दिनों तक भक्तिमय बना रहा ।

मदमहेश्वर घाटी में पांच दिनों तक लगने वाले वैसाखी मेलेमदमहेश्वर में प्रतिभाग करने से ग्रामीणों में आत्मीयता झलकती में तथा आपसी प्यार, प्रेम व सौहार्द देखने को मिलता है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!