राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कि प्रेस कॉन्फ्रेंस

खबर सागर
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने आज हरिद्वार में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की दस साल की उपलब्धियों को गिनवाया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल तक भाजपा ने विपक्षी दलों के नेताओं के लिए अपने दरवाजे खोल रखे हैं |
ताकि अबकी बार 400 पार में वो भी अपनी आहुति डाल सकें।
इसके साथ ही नरेश बंसल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधा और कहा कि टुकड़े टुकड़े गैंग वाले लोगों की मानसिकता है कि उन्हें राजस्थान और कश्मीर में फर्क दिखाई देता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और असम से लेकर कच्छ तक पूरे भारत को एक मानती है।
इसके साथ ही नरेश बंसल ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि पिछले 55 सालों में कांग्रेस ने देश के साथ न्याय नहीं किया इसलिए उन्हे न्याय की बात नहीं करनी चाहिए।