
खबर सागर
धराली हर्षिल से आपदा से प्रभावितों 119 हैली सेवा चिन्यालीसौड़ लाया
धराली हर्षिल से आपदा प्रभावितों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत बचाव अभियान जारी हैं। 119 हैली सेवा से चिन्यालीसौड़ लाया गया ।
प्राप्त सूचनानुसार चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर अपराह्न 1 बजे तक सेना के MI -17 और चिनुक द्वारा 119 लोगों को रेस्क्यू कर लाया गया है ।
जहां से सभी को सकुशल उनके गंतव्य के लिए भेजा जा रहा है।
वही टिहरी सांसद माला राज्यालक्ष्मी शाह ने सभी आपदा से प्रभावित यात्रियों का हल चाल जाना और हर सम्भव मद का भरोसा दिया ।
हर्षिल आदि में फंसें यात्री ओमकार गरजें, प्रियंका कावड़ें, अषिश चौहान आदि को तत्काल प्रभाव से शासन प्रभासान द्वारा सहायता दी जाने पर बहुत ही खुश नजर आए ।और सरकार की बुरी बुरी प्रशंसा की है।