
खबर सागर
उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा अपने चरम पर है। पिछले वर्ष के उपेक्षा इस वर्ष दोगुनी संख्या में श्रद्धालुओं की संख्या देखने को मिल रही है।
वहीं उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि उत्तराखंड शासन ने देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अनुरोध किया है ।
कि उनकी ओर से सभी श्रद्धालुओं को अवगत करा दिया जाए कि बिना रजिस्ट्रेशन किसी को भी चारधाम के दर्शन नहीं करने दिए जाएंगे।
उन्होने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दोगुनी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सभी श्रद्धालुओँ को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।
मुख्य सचिव ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन के किसी को भी चारधाम यात्रा के दर्शन की अनुमति नहीं होगी।
वहीं उन्होने बताया कि चारो धामों के मंदिर परिसर के 200 मीटर की परीधि में कोई भी श्रद्धालु मोबाईल का प्रयोग नहीं कर सकेगा।