
खबर सागर
द्वारीकापुरी कांवड़ यात्रा की तैयारी अंतिम चरण में
द्वारकापुरी (भूटगांव ) में पौराणीक शिव मंदिर से दो साल से कावड़ यात्रा की एक नई पहल शुरु हुई । जिसमें इस वर्ष तृतीय कांवड यात्रा 9 अगस्त को हरिद्वार के लिए प्रस्तान पर तेजी से तैयारियां चल रही है।
नैनबाग के तहत ग्राम द्वारिकापुरी (भूटगांव ) में तृतीय कावड़ यात्रा को लेकर ग्रामीण व अन्य कांवड शिव भक्ता तैयारियों में जुट गए है। जिसमें 9 अगस्त को प्रातः 10 बजे द्वारिकापुरी से कांवडा हरिद्वार के लिए प्रस्तान होगी । रात्री विश्राम हरिद्वार करेगी । 10 अगस्त को प्रातः 4 बजे कलश जलभर कर द्वारिकापुरी को वापस प्रस्तान करेगी ।
हिन्दू पंचाग के तहत 11 अगस्त को श्रावण का अंतिम सोमवार होने पर कांवडा इसी दिन ही शिव मंदिर द्वारिका पुरी में 11 बजे जलाभिषेक किया जाएगा । जिसमें सैकड़ो कांवड प्रतिभा कर इस पुण्य का लाभ काम आएंगे ।
इस दौरान द्वारिकापुरी में गांव की समस्त ध्याणीया एवं आसपास गांव से भारी संख्या में इस सावन पर्व पंहुच कर भोले को बेलपत्र, धतूरा आदि बिभिन्न प्रकार के पकवान व दूध, दही
से अभिषेक करते हैं और सुख समृद्धि की कामना करते हैं ।
कांवडा समिती के सदस्य गोतम अनियाल , मंदिर समिती के अध्यक्ष बचन सिंह चौहान ने बताया कि तृतीय कांवड यात्रा इन बार भव्य व दिव्य होगी । जिसकी तैयारियां अंतिम चरण पर कि जा रही है।