
खबर सागर
कृषि मंत्री ने नैनबाग क्षेत्र को फल पट्टी घोषित कर की घोषणा
नैनबाग के ग्राम भटवाडी में प्रदेश कृषि मंत्री ने गणेश जोशी व पूर्व मंत्री राजपुर के विधायक खजानदास ने नव निर्मित 83.79 लाख बारात घर का लोकार्पण किया । उन्होने नैनबाग क्षेत्र को फल पट्टी घोषित कर विधिवत घोषणा की है।
शुक्रवार को नैनबाग के तहत ग्राम पंचायत भटवाडी में सूबे के कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग मंत्री गणेश जोशी पंहुचने पर ग्रामीणों द्वारा जौनपुरी रीति रिवाज के साथ भव्य स्वागत किया ।
वही उद्घाटन से पूर्व माँ गौरजा मंदिर में पूजा अर्चना कर मां से आर्शिवाद लिया, और दीप प्रज्जलित व रिबन काट कर कार्यक्रम का शुभारभ किया ।
प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी ने बारात घर की गुणवत्ता की सहराना करते हुए कहा कि कृषि के क्षेत्र केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार कार्य करती आ रही है। और नारी शक्ति वंदन के साथ वेटी बचाओं बेटी बचाओ का काम किया है।
उन्होने कहा कि नकल प्रदेश कि लिए एक अविशाप बन रहा था, लेकिन सरकार नकल कानून सहित कई कानून ला कर भाजपा ने किया ।
और कोदा झंगोरा लाएगे और प्रदेश को आगे बढाएगें ।
उन्होने इस मौके पर नैनबाग क्षेत्र की फल पट्टी की घोषित करने की घोषणा की है।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजपुर के विधायक खजान ने कार्यक्रम में एसडीएम कार्यक्रम के अंत में पहुचने पर फटकार लगाई । उन्होंने कहा कि विधायक व सांसद निधि किसी की
बोपोंती नही वह पैसा जनता के विकार के लिए है।
भाजपा की राष्ट्रीय युवा मोर्चो की उपाध्यक नेहा जोशी ने कहा यहां की संस्कति व सम्भयता और अतिथि सत्कार की भूरी भूरी प्रशंसा कर मुझे जौनपुर की बेटी होने का बहुत ही गर्व है।
भाजपा ओबीसी मोर्चो के उपाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने कहा कि भाजपा सरकार जो भी वादे करती है वही हर सम्भव पूरा करती आ रही है। तथा क्षेत्र मे पहला बहुत अच्छा व खूब सूरत बना है।
वही जिपं सदस्य देवेन्द्र पंवार ने आग से कई कास्तकारो के बाग बगीचे स्वाह हो गए तथा नागटिब्बा में वन गुजरों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की |
कार्यक्रम में कृषि विभाग पशु पालन उद्यान विभाग सहकारिता विभाग वाल विकास, स्वास्थ विभाग, जिला सैनिक कल्याण, होपोपैथिक, उत्थान मडी समिती द्वारा स्टाल प्रदर्शनी लगाई । जिस पर कास्तकाररों ने यंत्र व विर्भिन जानकारी ली |
इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष सुनिल सेमवाल, जिला कृषि अधिकारी अभिशाला भट, जिला विकास अधिकारी, एसडीएम मंजू राजपूत, जिपं देवेन्द्र सिह पंवार जिला पंचायत सदस्य, कर्ण कंडारी भाजपा मंडल अध्यक्ष,राजवीर पंवार, प्रताप सिंह पंवार , महेश सेमवात, बलवीर सिंह,विक्रम सिंह पंवार, मगन लाल नौटियाल,रामदयाल शाह , सूरत सिंह रावत , जयप्रकाश, राम भरोसा राणा,सुभाष रतूड़ी, गिरीश शाह अमित पंवार रोहित सेमवाल आदि उपस्थित थे ।