
खबर सागर
कांवड़ को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का ठोस बयान
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कांवड़ मेले को लेकर बड़ा बयान दिया है। हरिद्वार पहुंचे करण माहरा ने कलश वाली भारी भरकम कांवड़ों की आड़ में आतंकी हमला होने का अंदेशा जताया है।
मंगलवार सुबह करण माहरा हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस समय कांवड़ मेले में शक्ति प्रदर्शन का दौर चल रहा है।
बड़े-बड़े कलश लेकर कई लोग कांवड़ लेने आते हैं। जिनकी ठीक तरह से जांच कर पाना भी संभव नहीं है। ऐसे में कोई भी आतंकवादी कलश में आरडीएक्स रखकर हर की पैड़ी पर बम विस्फोट कर सकता है। जिसमें कई लोगों की जान जा सकती है।
इसलिए सरकार और प्रशासन को इस पर रोक लगानी चाहिए और व्यवस्था बनानी चाहिए कि सीमित मात्रा में ही लोग गंगाजल लेकर जाएं।