
खबर सागर
अतिवृष्टि से कास्तकारों की मक्के और धान की फसलें नष्ट मुआवजे की मांग
पिथौरागढ़ जिले के ग्राम सभा मदरमा में बीती रात्रि को हुई भारी बारिश और आंधी तूफान के कारण ग्राम सभा मदरमा में काश्तकारों की मक्के और धान की फसलें नष्ट हो गयी है ।
साथ ही नारंगी माल्टा लीची जैसे फलदार पेड़ो को भी काफी नुकसान पहुंचा हैं ।
जिससे काश्तकारों को भारी नुकसान हो गया है ।
वहीं ग्राम प्रधान मदरमा उमेश धामी सरकार और जिला प्रशासन से निवेदन करते हुए गांव में राजस्व टीम भेजकर क्षति का आंकलन कर प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।