उत्तराखंड

पर्यटन को बढ़ाओ को उत्तराखंड टूरिज्म बोर्ड प्रयासरत

खबर सागर

पिथौरागढ़ पहले दिन गुजरात, आन्ध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, उडीसा, दिल्ली एवं हरियाणा से 16 यात्रियों द्वारा आदि कैलाश एवं ओम पर्वत,ज्योंलिंगकॉग के किए दर्शन जिसमें 09 पुरूष एवं 07 महिलाएं शामिल थी।

जनपद पिथौरागढ़ में पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग द्वारा एक दिवसीय हैली दर्शन यात्रा रूदाक्ष ऐवियेशन प्रा0लि0, ट्रिप टू टैम्पल एवं के०एम०वी०एन० के सहयोग से करवायी जा रही है, जिसमें यात्रियों को पिथौरागढ से आदि कैलाश एवं ओम पर्वत की लगभग 02 घण्टे की हवाई यात्रा करायी गयी ।

सोमवार 01 अप्रैल के दल में भारत के विभिन्न राज्यो यथा- गुजरात, आन्ध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, उडीसा, दिल्ली एवं हरियाणा से 16 यात्रियों द्वारा यात्राएं की गयी, जिसमें 09 पुरूष एवं 07 महिलाएं सम्मिलित रही।

वहीं यात्रियों द्वारा नैनीसैनी एयरपोर्ट पिथौरागढ पहुंचने पर बताया कि उन्हें आदि कैलाश एवं ओम पर्वत के बहुत अच्छे दर्शन हुए ।

वह अपने घर लौटकर अपने शहर के लोगों को भगवान शंकर के निवास स्थान आदि कैलाश एवं ओम पर्वत के बारे में बताएंगे व लोगों को भी प्रेरित करेंगे ।
नैनीसैनी एयरपोर्ट पहुंचने पर यात्रियों मैं एक गजब की शिव भक्ति देखने को मिली, पूरा एयरपोर्ट परिसर बम-बम भोले बाबा की जयकारों से गुंजा पडा ‘

यात्रियों द्वारा जिला प्रशासन पर्यटन विभाग एवं एयर अथॉरिटी की भी सराहना की कहा जिस प्रकार के इंतजाम किए गए थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!