सोमेश्वर में फटा बादल, घरों में घुसा मलबा मच्चा अफरा तफरी

खबर सागर
सोमेश्वर क्षेत्र के में देर रात बादल फटने से लोगों के घरों में मलबा घुस गया। एक ट्रक और एक कार मलबे में दब गए।
वहीं बोल्डर और मलबा आने से अल्मोड़ा-कौसानी राजमार्ग बन्द हो गया। इससे सैकड़ों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे एकाएक बिजली कड़कने लगी। इस बीच जोरदार धमाके के साथ छतार के जंगल में बादल फट गया।
इससे बाघ गधेरा ऊफान पर आ गया। गधेरे का मलबा चनौदा में रह रहे करीब एक दर्जन घरों में घुस गया। मलबे के वेग ने घरों के दरवाजे और खिड़कियां तोड़ दीं।
दुकानों में रखा सामान तहस-नहस कर दिया। इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। रात भर लोग ख़ौफ के साए में रहे। प्रभावित लोगों को सर छुपाने के लिए आसपास के घरों में शरण लेनी पड़ी। लोगों को संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है।
प्रभावित लोगों ने प्रशासन से तत्काल राहत दिलाने की मांग की है। समूचे क्षेत्र में आपदा से भारी नुकसान पहुंचा है।
गुरुवार को पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, एसडीएम, तहसीलदार पुलिस उपाधीक्षक, एसडीआरएफ तथा विभागीय अधिकारियों ने मौका मुआयना कर नुकसान का जायजा लिया।
क्षेत्र में बिजली, मोबाइल और पानी की आपूर्ति ठप है। जबकि प्रशासन हाईवे से मलबा हटाने में लगा है।