
खबर सागर
वीर चंद्र राजकीय आयुर्विज्ञान शोध संस्थान की छात्रा आकृति श्रेया आत्महत्या की
वीर चंद्र सिंह गढ़वाल राजकीय आयुर्विज्ञान शोध संस्थान मेडिकल कालेज श्रीनगर में पीजी प्रथम वर्ष की छात्रा डा आकृति श्रेया ने छात्रावास के कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि आकृति झारखंड के रांची की रहने वाली थी और पटना से एमबीबीएस करने के बाद श्रीनगर मेडिकल कालेज से एनाटामी में पीजी कर रही थी।मेडिकल कालेज के अलकनंदा छात्रावास में कार्यरत कर्मचारियों के मुताबिक, रविवार रात करीब नौ से दस बजे के बीच आकृति हास्टल के कारिडोर में नजर आई थी।
इसके बाद वह अपने कमरे में चली गई और दरवाजा बंद कर लिया। सोमवार को कालेज में सेमिनार का आयोजन था, लेकिन आकृति उसमें नहीं पहुंची। जब उसके परिजनों ने सहपाठियों को फोन कर बताया कि आकृति फोन नहीं उठा रही है, तो इस पर सहपाठियों द्वारा विभाग को सूचना दी गई।
कालेज प्रशासन ने छात्रावास कर्मचारियों को कमरे में भेजा, मगर दरवाजा अंदर से बंद मिला,जबकि आकृति के फोन पर लगातार घंटी बज रही थी। संशय होने पर इसकी सूचना विभाग को दी गई। इसके बाद मेडिकल कालेज प्रशासन, विभागाध्यक्ष डा. अनील द्विवेदी व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया तो अंदर का दृश्य स्तब्ध कर देने वाला था।
आकृति का शव चादर के सहारे पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज के शवगृह में भिजवा दिया।